Wednesday, January 15, 2025
हिंदी समाचार पोर्टल


फूलगोभी का नया अवतार, गुलाबी और पीले रंग में दिखी।

फूलगोभी का नया अवतार, गुलाबी और पीले रंग में दिखी। केंद्रीय न्यूज़ डेस्क : वैसे तो आप ने फूलगोभी सफ़ेद या…

By केंद्रीय न्यूज़ , in देश , at February 10, 2021 Tags:


फूलगोभी का नया अवतार, गुलाबी और पीले रंग में दिखी।

केंद्रीय न्यूज़ डेस्क : वैसे तो आप ने फूलगोभी सफ़ेद या फिर मटमैला सफ़ेद रंग में देखी होगी। लकिन आज हम आप को गुलाबी और पीले रंग की गोभी के बारे में बताने जा रहे है। है न बहुत ही रोचक जानकारी।
अपने खेत में फूलगोभी दिखते महेंद्र
अपने खेत में फूलगोभी दिखते महेंद्र
भारत में कहाँ और किसने उगाई ये फूल गोभी 
नासिक के एक किसान ने अपने खेत में उगाई ऐसी गोभी जिसका रंग गुलाबी और पीला है। ऐसी गोभी भारत में आज से पहले आप ने न देखी होगी न ही सुनी होगी।
नासिक जिले में मालेगाव तालुका में दभाडी गांव में रहने वाले महेंद्र निकम ने ऐसा काम किया है जिससे वो पुरे भारत देश में ख्याति प्राप्त कर रहे है। 42 साल के महेंद्र ने अपने खेत में गुलाबी और पीले रंग की गोभी उगाई है।
पीले रंग का गोभीफूल
पीले रंग का गोभीफूल
 
कैसे और कितनी गोभी उगाई गयी 
स्विटजरलैंड से लिया था इस गोभी का बीज, करीब 60 से 70 दिन पहले सिंगनता एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी नामक कंपनी से लगभग ४० हज़ार रुपये के बीज लिए गए थे ये कंपनी स्विट्जरलैंड में स्थापित है।
लगभग डेड बीघे  २० हज़ार किलो गोभी की फसल काटने को तैयार है। बाजार में एक किलो गोभी की कीमत लगभग ८० रुपये है। कुल लगत ऐसी गोभी उगने में लगभग २ लाख रुपये की है।
गुलाबी  रंग का गोभीफूल
गुलाबी  रंग का गोभीफूल

यह भी पढ़े:  आगरा। थाना शमसाबाद क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दो शराब तस्कर गिरफ्तार

फेसबुक पर फॉलो करें CLICK HERE
REGISTER YOUR DOMAIN WITH TICK TRY
DOMAIN HOSTING SSL TICK TRY

Advertisement

Comments