जगनेर अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों सहित एक महिला अभियुक्त गिरफ्तार
जगनेर । ( जगनेर अवैध शराब ) विभिन्न ब्रान्ड की मिलावटी अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों सहित…
जगनेर । ( जगनेर अवैध शराब ) विभिन्न ब्रान्ड की मिलावटी अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों सहित एक
महिला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मिलावटी शराब सहित अन्य
उपकरण बरामद।
जनपद आगरा में चोरी, लूट, हत्या, डकैती आदि नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री एवं आपराधिक
घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने व इनामियां अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं थाना क्षेत्र में अवैध खनन
की पूर्णतः रोकथाम हेतु अभियान चलाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा के आदेशानुसार, पुलिस
अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक, थाना जगनेर को टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.09.2020 को उपरोक्त चलाये जा रहे अभियान के
अन्तर्गत चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान थाना क्षेत्र में बैरियर डालकर चैकिंग की जा रही थी कि इस दौरान मुखविर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौनी में कुछ लोग देशी शराब की मिलावटी कर अवैध तस्करी की जा रही है, । यदि जल्दी की जाये तो गिरफ्तार किये जा सकते हैं।
पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही का विवरण: ( जगनेर अवैध शराब )
उपरोक्त सूचना पर विश्वास करके मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर अभियुक्तों की
गिरफ्तारी हेतु योजना बनाई गयी और बनाई गयी योजना के अनुसार एक बारगी दविश देकर दो
अभियुक्तों सहित एक महिला अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 35 पेटी देशी
शराब हीर रांझा (प्रत्येक में 48 क्वाटर) व 11 पेटी देशी शराब घुन्घरू ब्राण्ड (प्रत्येक पेटी में 48 क्वाटर).
दो बोरी में 408 क्वाटर देशी शराब घुन्धरू ब्राण्ड, कुल 654 लीटर देशी शराब व 7 ड्रम कैमिकल (प्रत्येक
ड्रम में 200 लीटर कैमिकल), व 18 प्लास्टिक की बोतल कैमिकल (प्रत्येक बोतल में 20 लीटर कैमिकल)
कुल 1760 लीटर कैमिकल तथा 14 बोतल प्लास्टिक खाली, 3300 क्वाटर प्लास्टिक खाली बिना ढक्कन,
एक पैंकिग मशीन लोहे की, 15,080 ढक्कन, 8000 रैपर (घूघरू देशी सादा मदिरा लिखा हुआ), 20,000
रैपर (हीर रांझा देशी शराब लिखा हुआ), 4000 रैपर (फाईटर देशी शराब लिखा हुआ), 140 गत्ता (कागज)
कार्टून बनाने के, तथा 01 बोलेरो गाड़ी न. RJ 11 VA 3669 बरामद किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना जगनेर जनपद आगरा पर मु 0 अ 0 सं 0
119/2020 धारा 60 (0)/ 63/ 72 एक्साइस एक्ट व धारा 272/420/467/468/471 भा.द.वि. पंजीकृत
कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा बरामद गाड़ी को एम.वी.एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही
की गयी।
» गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
01. गोबिन्द ठाकुर पुत्र रामवीर निवासी ग्राम नौनी थाना जगनेर जनपद आगरा।
02. गोबिन्द शर्मा पुत्र सन्तोष शर्मा निवासी ग्राम नौनी थाना जगनेर जनपद आगरा।
03. श्रीमती निरमा पत्नी छोटू निवासी ग्राम नौनी थाना जगनेर जनपद आगरा।
” बरामदी का विवरण:
01- 35 पेटी देशी शराब हीर रांझा (प्रत्येक में 48 क्वाटर)।
02- 11 पेटी देशी शराब घुन्धरू ब्राण्ड (प्रत्येक पेटी में 48 क्वाटर)।
03- दो बोरी में 408 क्वाटर देशी शराब घुन्धरू ब्राण्ड, कुल 654 लीटर देशी शराब व 7 ड्रम कैमिकल
(प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर कैमिकल)।
04- 18 प्लास्टिक की बोतल कैमिकल (प्रत्येक बोतल में 20 लीटर कैमिकल) कुल 1760 लीटर
कैमिकल।
05-14 बोतल प्लास्टिक खाली, 3300 क्वाटर प्लास्टिक खाली बिना ढक्कन।
06- एक पैंकिग मशीन लोहे की, 15,080 ढक्कन, 8000 रैपर (चूंघरू देशी सादा मदिरा लिखा हुआ),
20,000 रैपर (हीर रांझा देशी शराब लिखा हुआ), 4000 रैपर (फाईटर देशी शराब लिखा हुआ), 140 गत्ता
(कागज) कार्टून बनाने के।
07- एक बोलैरो कार रजि 0 नं0- RJ11 VA 3669
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:
01. प्रभारी निरीक्षक श्री कुशलपाल सिंह थाना जगनेर जनपद आगरा।
02. उ 0 नि 0 श्री सत्येन्द्र सिंह थाना जगनेर जनपद आगरा।
03. उ 0 नि 0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना जगनेर जनपद आगरा
।
04. हे 0 का 0 चन्द्रप्रकाश, का 0 धर्मेन्द्र राजपूत, का 0 यूनिस अली, का 0 सोमेश, महिला कां 0 रंजनापाल थाना
जगनेर जनपद आगरा।
केंद्रीय न्यूज़ आगरा से “अतर सिंह पंवार की रिपोर्ट”
Ab Har School Bane Ga DIGITAL : SMART SCHOOL SOFTWARE
फूलगोभी का नया अवतार, गुलाबी और पीले रंग में दिखी।
Comments