Wednesday, December 4, 2024
हिंदी समाचार पोर्टल


जगनेर समाचार  अवैध खनन के खिलाफ लगातार जगनेर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही।

जगनेर समाचार पुलिस द्वारा अवैध खनन के ख़िलाप की गई कठोर कार्यवाही अवैध खनन से जुड़े सात लोगों को किया…

By अतर सिंह , in प्रदेश  , at October 4, 2020 Tags:


जगनेर समाचार पुलिस द्वारा अवैध खनन के ख़िलाप की गई कठोर कार्यवाही अवैध खनन से जुड़े सात लोगों को किया गिरफ्तार ।

जगनेर । आगरा प्रशासन को लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी । आगरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार आदेश पर अवैध खनन के खिलाप सभी थाना प्रभारियों चौकी प्रभारियों को निर्देशित कर कार्यवाही करने के कड़े आदेश । क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ द्वारा टीम गठित कर कार्यवाह की शनिवार राजस्थान के बंशीपहाड़ पुर से जगनेर में होकर निलते ग़ुलाबी पत्थरों से लदे ट्रेक्टरों की सूचना पर जगनेर थाना प्रभारी टीम सहित पहुंचे । पुलिस को आता देख दो ट्रैक्टर चालक ग़ुलाबी पत्थरों लदी ट्रॉलियों को खोलकर भागने में सफ़ल रहे वहीं एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित व दो ट्रॉलियां पत्थर भरी हुई। एक शिफ्ट कार व दो मोटरसाइकिलों सहित सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली  । दूसरी तरफ़ खेरागढ़ पुलिस द्वारा चार ट्रक जिनमें बालू , पत्थर/गिट्टी ओवर लोड भरा हुआ था । जिन्हें सीज कर विधिक कार्यवाही की गई ।

जगनेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त

जगनेर समाचार  : जगनेर पुलिस द्वारा लगातार अवैध खनन क़े ख़िलाप कार्यवाही की जा रही । शनिवार को सात लोगों सहित बड़ी मात्रा में रुपये बरामद किये।

  1. ग़ुलाबी पत्थर से लदी ट्रॉलियांग़ुलाबी पत्थर से लदी ट्रॉलियां

शनिवार को मुखबिर की ख़ास सूचना पर अवैध खनन के ख़िलाप कार्यवाही की जा रही थी। तभी ट्रैक्टरों के साथ चल रहे मोटरसाइकिल चालकों ने पुलिस टीम पर फ़ायरिंग की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी सात अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने सफलता मिली – कुशल पाल सिंह , थाना प्रभारी जगनेर ।

What is Domain Name : TICK TRY

Read This Also : फूलगोभी का नया अवतार, गुलाबी और पीले रंग में दिखी।

 

 

खेरागढ़ पुलिस द्वारा सीज किये गये ओवर लोड़ ट्रक 
Advertisement

Comments