जगनेर। जगनेर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में खनन के अवैध परिवहन कर रहे 01 ट्रक व 02 ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज
थाना जगनेर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में खनन के अवैध परिवहन कर रहे 01 ट्रक व 02 ट्रैक्टर ट्रॉली को…
थाना जगनेर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में खनन के अवैध परिवहन कर
रहे 01 ट्रक व 02 ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज ..
जनपद आगरा में चोरी, लूट, हत्या, डकैती, अवैध खनन आदि नशीले पदार्थ की अवैध
बिक्री एवं आपराधिक घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने व इनामियां अभियुक्तों की शीघ्र
गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा के आदेशानुसार,
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खैरागढ़ के सफल पर्यवेक्षण
प्रभारी निरीक्षक थाना जगनेर को टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जगनेर प्रभारी द्वारा गठित पुलिस टीम ने दिनांक 20.09.2020 अवैध खनन के परिवहन के
विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में अवैध खनन का
परिवहन कर रहे 01 ट्रक पत्थर पट्टी भरा हुआ व 02 ट्रैक्टर ट्रॉली लाल रेत भरे हुए को
207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। उक्त सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु रिपोर्ट आरटीओ विभाग,।
खनन विभाग, सेल्स टैक्स व वन विभाग को भेजी जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
1 ट्रक पत्थर पट्टी भरा हुआ।
2 ट्रैक्टर ट्रॉली लाल रेत भरे हुए।
» पुलिस टीम का विवरण:
01. प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह थाना जगनेर जनपद आगरा।
03. उ 0 नि 0 सतेन्द्र सिंह थाना जगनेर जनपद आगरा।
04. का 0 संचित, का 0 श्यामबाबू, का 0 सागर चौधरी कुमार थाना जगनेर जनपद आगरा।
All You Need To Know About School Management System
फूलगोभी का नया अवतार, गुलाबी और पीले रंग में दिखी।
Comments