जगनेर नगर पंचायत सफ़ाई के हर मोर्चे पर फेल गन्दगी से परेशान युवाओं ने श्री ग्वाल
जगनेर नगर पंचायत सफ़ाई के हर मोर्चे पर फेल गन्दगी से परेशान युवाओं ने श्री ग्वाल बाबा परिक्रमा मार्ग पर…
जगनेर नगर पंचायत सफ़ाई के हर मोर्चे पर फेल गन्दगी से परेशान युवाओं ने श्री ग्वाल बाबा परिक्रमा मार्ग पर चलाया सफ़ाई अभियान नगर पंचायत अध्यक्ष के घऱ के सामने कूड़ा डालने का वीडियो और फ़ोटो कल से सोशल मीडिया पर वायरल आज नगर पंचायत की मौके पर की तफ़्तीश में मिली कई खामियां ।
आगरा।
नगर पंचायत कार्यालय पर नहीं मिला कोई जिम्मवार अधिकारी।
जब पत्रकारों ने इन सबका कारण जानने की कोशिश की तो पंचायत की कारगुजारियों का काला चिट्ठा सामने आ गया।
पंचायत कार्यालय से बिना किसी पूर्व सूचना के लिपिक रवि किरन एवं अन्य कर्मचारी नदारद मिले साथ ही उपस्थित कर्मचारियों से जब जानकारी लेनी चाही तो काफी गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया एवं उपस्थित महिला कर्मचारी से जब चेयरमैन की जुआ खेलते वायरल वीडियो के लिये सवाल पूछा तो जवाब मिला कि हां जुआ खेलता तो है ।
सफाई कर्मियों से पूछताछ में महीनों से वेतन न मिलने की बात सामने आयी है।
चेयरमैन ने कल किये गये सांकेतिक प्रदर्शन के लिये युवाओं पर किसी भी तरह की कार्यवाही करने से इंकार किया है परंतु उक्त अव्यवस्थाओं के समाधान के लिये कोई आश्वासन नहीं दिया।
चेयरमैन के इसी ढुलमुल एवं गैर जिम्मेदार रवैये के कारण नगर पंचायत के सात सभासदों ने भी मोर्चा खोला हुआ है।
आक्रोशित युवाओं ने मुखर चेतावनी जारी करते हुये कहा है । कि यदि 24 घंटे के अंदर समस्याओं के निराकरण के लिये कोई कार्रवाई दिखाई नहीं दी तो उग्र और मुखर प्रदर्शन किया जायेगा।
चेयरमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगनेर चेयरमैन के ख़िलाप लगभग पांच से सात सभासदों ने मोर्चा खोल रखा है ।और सरकार द्वारा जगनेर चेयरमैन के सारे अधिकार छीन लिये गये हैं । औऱ कुछ दिन पहले जगनेर नगर पंचायत अध्यक्ष का जुआ खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें खुद चेयरमैन दर्जनों लोगों के साथ बाजी लगाते हुये दिखाई दे थे।
Comments