Unlock 3.0 की गाइडलाइन जारीः 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, मेट्रो-सिनेमाघर
Unlock 3 की गाइडलाइन जारीः 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, मेट्रो-सिनेमाघर रहेंगे अभी बंद Unlock 3 बुधवार को केंद्र सरकार…
Unlock 3 की गाइडलाइन जारीः 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, मेट्रो-सिनेमाघर रहेंगे अभी बंद
Unlock 3 बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक 3 कि गाइडलाइन जारी की गई हैं, जिसके तहत जिम तथा योगा संस्थान खोलने की अनुमति मिली हैं। वहीं लोगो के रात में अवागमन पर लगी रोक भी हटा दी गई है। इन सभी निर्देशो का पालन 5अगस्त से किया जाएगा। हालाँकी कान्टेनमेट ज़ोन में अभी भी लॉकडाउन का पालन होगा।
निर्देशानुसार , देश में कॉलेज, स्कूलों और मेट्रो को अभी बंद रखा गया है। ये सभी अनलॉक 3 में नहीं खोले जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर्स, बार और ऑडिटोरियम को भी बंद रखा गया है। कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है।
चूँकि, स्वतंत्रता दिवस नजदीक हैं, इस कारण उसमें होने वाले कार्यक्रम को, उचित सामाजिक दूरी तथा हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समपन्न किया जाएगा। इसके अलावा वंदेभारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय यात्रा की अनुमति दी गई है।
Unlock 3.0 की गाइडलाइन जारीः 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, मेट्रो-सिनेमाघर
Unlock 3.0 की गाइडलाइन जारीः 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, मेट्रो-सिनेमाघर
Follow us: facebook
Read This Also:
Comments