Monday, October 14, 2024
हिंदी समाचार पोर्टल


शुभारंभ :- राम मंदिर का भूमिपूजन

मुख्य अतिथियों का आगमन: राम मंदिर राम मंदिर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिल्ली से विशेष विमान लेकर लखनऊ…

By हेमलता , in देश , at August 5, 2020 Tags: ,


मुख्य अतिथियों का आगमन: राम मंदिर

राम मंदिर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिल्ली से विशेष विमान लेकर लखनऊ पहुँचे और वहाँ से हेलिकॉप्टर लेकर अयोध्या पहुँचेगे बताया जा रहा है कि जिस अभिजीत मुहूर्त में भगवान राम ने इस धरती पर मानव मानव कल्याण के लिए जनम लिया था उसी अभिजीत मुहूर्त में आज उनकी जन्मस्थली यानी राम मंदिर का भूमिपूजन होने जा रहा है जो की प्रधानमंत्री के हाथों होगा। बताया जा रहा है कि भूमि पूजन के लिए चाँदी की फावड़े तथा किन्नी का इस्तेमाल किया जाएगा और प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ़ से चाँदी की ईट मंगलवार को ही अयोध्या की प्रशासन को दान दी गई है।

ऐतिहासिक पल राम मंदिर 

आज हिंदुत्व इतिहास का सुनहरा पल है।जिसमें आज रामलीला की जन्मस्थली भूमि अर्थातराममंदिर का भूमिपूजन होने वाला है।

 मंदिर को अंदर से बहुत ही सुंदर तरीक़े से सजाया गया है।रामल्लाह को  हरी रतन जड़ाऊ वस्त्र पहनाए गए हैं और साथ श्रृंगार किया गया है।

लोगों में हर्षोल्लास 

जहाँ मुख्य अतिथियों का आगमन हो रहा है और राम लला का इतना सुन्दर श्रृंगार किया गया है। वही श्रद्धालुओं में भूमि पूजन को लेकर हर्षोल्लास की लहर बख़ूबी देखी जा सकती है।अयोध्या में चौतरफ़ाराम नाम का जयकारा लगाया जा रहा है। लोग सड़कों पर कीर्तन कर रहे हैं ।

Follow us facebook

Read This Also :

Unlock 3.0 की गाइडलाइन जारीः 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, मेट्रो-सिनेमाघर

Advertisement

Comments